सरायकेला: जिले के कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में सरायकेला शैली छऊ नृत्य पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार किया गया. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म नेशनल ज्योग्राफिक प्रोडक्शन द्वारा किया गया है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री रसिका दुग्गल भी शामिल हुई. राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
फिल्म अभिनेत्री रसिका को गुरु तपन कुमार पटनायक ने छऊ नृत्य के विषय में जानकारी दी. कला केंद्र के निर्देशक तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में स्थानीय कई कलाकारों ने भाग लिया.
पूरी कार्यक्रम 3:30 घंटे की रही, जिसमें कलाकारों द्वारा रात्र नृत्य का प्रदर्शन किया गया. निर्देशक तपन कुमार द्वारा पटनायक स्वयं इस नृत्य को पेश किया गया. इसके बाद परीखंडा एवं चंद्रभागा नृत्य का प्रदर्शन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान छऊ नृत्य में उपयोग होने वाले मुखौटा के निर्माण को लेकर भी डॉक्यूमेंट तैयार किया गया, जिसमें निर्देशक तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में प्रसिद्ध मुखौटाकार सुशांत महापात्र एवं सुमित महापात्र द्वारा मुखौटा निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम में कलाकार गोपाल कुमार पटनायक, अजीत कुमार पटनायक, कुसमी पटनायक, सूरज कुमार पटनायक, रवि कुमार महतो, बुद्धेश्वर कुमार, हनी कुमार, उदित प्रताप सिंहदेव, वाद्यकार प्रफुल्ल नायक, बाबूराम सरदार, बावरी बंधु महतो, ठाकुर सरदार नंदलाल महतो, निरंजन कुमार, विनय कुमार साहू एवं शिव हेस्सा आदि कलाकार शामिल हुए.