सरायकेला: नाबार्ड चेयरमैन डॉक्टर जीआर चिंताला ने शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न गांंवों मे नाबार्ड और टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित “वाड़ी परियोजना” का जायजा लिया. इस क्रम में चेयरमैन नाबार्ड ने रंगामाटिया गांंव मे 17 एकड़ मे टपक सिंचाई से सुसज्जित बागवानी क्षेत्र भ्रमण किया.
ज्ञात हो कि सरायकेला- खरसावां प्रखंड में चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत विभिन्न गांंवों के 326 एकड़ पर फल की बागवानी विकसित कर फसलीय गतिविधियों का सम्पोषण किया जा रहा है. इस दौरान नाबार्ड चैयरमैन ने ग्रामीण किसानों से सीधा संवाद कर उनके कार्य और आमदनी के बारे में जानकारी ली. साथ ही कृषि के कार्य को लेकर उनके समक्ष आने वाली परेशानियों को भी जाना.
डॉक्टर चिंताला ने कहा किसानों के आय को बढ़ाना नाबार्ड का मुख्य उद्देश्य हैं. इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. ग्रामीणों के साथ मुलाकात के दौरान डॉक्टर चिंताला ने खाट में बैठ संवाद किया. इससे पूर्व रांगामटिया गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने डॉक्टर चिंताला समेत नाबार्ड के सभी अधिकारियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ सुशीला चिंतला सीजीएम एमडी सह सीईओ नैबकिसान प्राइवेट लिमिटेड, डॉ जीके नायर, मुख्य-महाप्रबंधक नाबार्ड, गौतम कुमार सिंह, महाप्रबंधक नाबार्ड, सुमन सौरभ साहू, उप महाप्रबंधक नाबार्ड, सिद्धार्थ शंकर जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड जिला पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां समेत नाबार्ड तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.