जमशेदपुर: शिवरात्रि के दिन को बेहद खास माना गया है. इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं. शिवपुराण के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाया जाता है. जमशेदपुर में भी महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुंदरनगर शिव शक्ति मंदिर मप्रांगण से शिव बारात में आकर्षक झांकी में शिव पार्वती जी के साथ कृष्ण भगवान बने छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे. नन्हे कलाकारों द्वारा भोले की बारात में भोले के सुंदर धार्मिक गीतों पर मौजूद सभी महिला भक्तगण सुंदरनगर वासी सभी स्वर्गलोक के देवी देवताओं के साथ नाचते- झूमते चल रहे थे. बारात का जगह- जगह भव्य स्वागत किया गया. गीतों के स्वर…
नंदी पर होकर सवार शिव जी चले गौरा ब्याहने….
आओ महिमा गायें भोलेनाथ की भक्ति में खो जायें भोलेनाथ की…. जैसे गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. बारात दरवाजे पर पहुंचते ही दूल्हे की पूजा विधि- विधान के साथ की गई. सखियों द्वारा गीत गाए व बारातियों का स्वागत किया गया. साथ ही पंडित जी द्वारा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया गया. रुद्राभिषेक के साथ शिव जी का शुभ विवाह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया गया. मंत्रोच्चार विधि विधान के साथ पंडित ने अपरंपार शिव जी की लीला का वर्णन कथा द्वारा श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान शिव का जलाभिषेक जो करता है उसे मोक्ष प्राप्त होता है.
विज्ञापन
शिव रात्रि पर महिला मंडली द्वारा गीत गाकर बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई. गीत गाकर सखियां पूरी रात भर उत्सव का आनंद लेती रहीं. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा, अशोक अग्रवाल, रामानंद प्रसाद वर्मा, सुभाष सिंह, विकास सिंह, भारती देवी, तारा सिंगारी, गीता देवी, पिंकी देवी के साथ-साथ भाजपा किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा, अमरजीत प्रसाद, अमर यादव आदि सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष भक्त श्रद्धालु मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन