गम्हरिया, काड्रा समेत आस पास के क्षेत्र में महाशिवरात्रि मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न शिवालयों मे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख, शाति एवं समृद्धि की कामना की. वहीं काड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से थाना प्रभारी राजन कुमार की अगुवाई में भगवान शिव की बारात निकली.
इसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने नाचते- गाते जयकारा लगाते हुए पूरे काड्रा का भ्रमण किया. इस दौरान जगह जगह बारात रोक कर पूजा अर्चना की गई. वहीं मां दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा कांड्रा स्थित शिव मंदिर परिसर में बने मां दुर्गा के मंदिर में पंडित द्वारा विधिवत पूजा की गई और मां की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया मां दुर्गा की प्रतिमा को दुर्गा मंदिर में स्थापित की गयी.
कांड्रा में ‘भूत-प्रेत’ बने शिव बराती
कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव के बारात की भव्य झांकी निकली, जो कांड्रा के डोकाकुली बस्ती, कांड्रा बाजार, स्टेशन चौक, एसकेजी कॉलोनी होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. झांकी में भगवान शिव, पार्वती, गणेश, नंदी, हनुमान, भूत- प्रेत आदि के वेष में बने बच्चे शामिल थे.
कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर एनके ओझा, एएसआई राजीव कुमार, एएसआई सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी अनु सिंह, समाज सेवी प्रकाश कुमार राजू, होनी सिंह मुंडा, सुबोध सिंह, लाल बाबू महतो, मुन्ना मंडल, अजीत सेन, पंडित निवास मिश्रा, पंडित दिवाकर मिश्रा, चन्दन मिश्रा, विद्यासागर दुबे, महिला मंडली की द्रोपदी देवी, बिमला देवी, यशोदा देवी, शकुंतला देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
देखें शिव बारात की video