राजनगर: मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर ओडिशा मार्ग पर महाराजगंज के समीप तेज रफ्तार स्प्लेंडर बाइक संख्या JH05D- 2809 सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे बुजुर्ग साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार और साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
दोनों घायलों को राजनगर सीएचसी ले जाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक राजनगर से उड़ीसा की तरफ जा रहा था, जबकि साइकिल सवार विपरीत दिशा से राजनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.