सरायकेला थाने में भुरकुली गांव की रहने वाली एक युवती ने सिनी के डुमरीडीह के युवक छुटू सरदार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर 5 माह की गर्भवती करने के बाद स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने बताया कि युवक सिविल का काम करता है, वह उसके साथ ही काम करती थी. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम हुआ और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आए, मामला शारीरिक संबंध स्थापित करने तक पहुंच गया. युवती ने बताया कि युवक हर बार उसे शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता रहा, लेकिन जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने न केवल शादी से इंकार कर दिया, बल्कि उसने आनन- फानन में दूसरी शादी भी कर ली. उसने बताया, कि जब वह युवक से उसे भी अपनाने का दबाव बनाने लगी तो गर्भ गिराने की बात कहने लगा. फिलहाल सरायकेला महिला थाने में युवती की शिकायत दर्ज करते हुए युवक को तलब किया गया है.


