सरायकेला- खरसावां जिले के पत्रकारों के एकमात्र निबंधित संस्थान द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां में चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों की पुनः घर वापसी हुई है.
किसी कारणवश वे गुमराह होकर वर्तमान कमेटी से अलग हो गए थे. हालांकि सभी शुरुआती दौर में साथ चले थे. शपथ ग्रहण के दिन कुछ पत्रकारों द्वारा भ्रम की स्थिति पैदा कर उन्हें भटकाव के मार्ग पर ले जाया गया था, मगर अब वे पुनः संगठन के साथ जुड़ गए हैं.
रविवार को वापसी करनेवालों में हिंदुस्तान अखबार के प्रकाश कुमार, न्यू इस्पात मेल के विश्वरूप पांडा, सुधीर गोराई और प्रभात मंत्र के कांग्रेस महतो शामिल हैं, इससे पूर्व करुणेश मिश्रा ने भी संगठन में वापसी की. क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने सभी पत्रकारों के घर वापसी पर उनका स्वागत किया और कहा सुबह का भूला शाम को अगर वापस लौट आए तो उसे भूला हुआ नहीं कह सकते.
अज्ञानता वश किसी के बहकावे में आकर हमारे साथी हमसे दूर चले गए थे, मगर उन्हें भी इसका दर्द हो रहा था. वे लगातार हमारे संपर्क में रहे हैं, और हमारे सभी आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.
महासचिव एमडी रमजान ने भी चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों का संगठन में वापसी पर हर्ष जताते हुए वैसे तमाम भटके हुए पत्रकारों से एक मंच पर आने की अपील की, जो किसी के बहकावे में आकर संगठन से या तो दूर चले गए, या कर दिए गए. उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों से जिले में एक पत्रकार संगठन के रूप में स्थापित करने में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां को सहयोग करने की अपील की, ताकि पूरे राज्य में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां एक नजीर पेश कर सके.
वहीं सह कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार ने भी चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों के साथ जुड़ने पर सभी को शुभकामनाएं दी और चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों के सुख- दु:ख में सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया. क्लब के साथ जुड़ने वाले चारों पत्रकारों ने कहा साजिश के तहत हमें संगठन से दूर किया गया था, मगर अब हम पुनः अपने साथियों के बीच आ गए हैं. अब संगठन की मजबूती को लेकर सदैव संगठन हित में कार्य करते रहेंगे.