जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नानक नगर रेल ट्रैक के समीप रविवार को बस्ती के एक घर में मिशनरियों द्वारा आस- पास के लोगों का धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला प्रकाश में आने की सूचना मिलने के बाद शहर के हिंदूवादी संगठनों ने जमकर बवाल काटा और घर मे लगे पोस्टर को फाड़कर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने घंटो हंगामा व आगजनी की.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त घर में मिशनरी का कार्यालय संचालित होता है. बता दें कि ईसाइयों का कल से धर्मांतरण पर्व की शुरुआत हुई है, जो 40 दिनों तक चलेगा. इसी कड़ी में यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को धर्मांतरण कराने की योजना थी. बताया जा रहा है कि गरीब और असहाय लोगों को दिग्भ्रमित कर यहां धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था.
जिसकी जानकारी मिलने पर लोग आक्रोशित हो उठे और हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी दी. वहीं धर्मांतरण की सूचना मिलते ही शहर के सारे हिंदूवादी संगठन एकजुट हुए और मौके पर पहुंचकर लोगों ने मिशनरीज ऑफिस के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर डाली, और पोस्टर बैनर को आग के हवाले कर दिया. इधर मामला बढ़ता देख मिशनरीज के लोगों ने इसकी सूचना गोलमुरी पुलिस को दी.
वहीं सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, पुलिस भी लोगों के गुस्से को शांत नही करवा पाई और क्यूआरटी का सहारा लिया. देखते ही देखते मौके पर क्यूआरटी की एक टुकड़ी पहुंची. इधर सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल, सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत और जेएनएसी सिटी मैनेजर रवि भारती मौके पर पहुंचे.
सिटी मैनेजर ने माइक के जरिये हिंसा पर उतारू लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. हालांकि लोगों का आक्रोश बढ़ता ही गया, अंततः क्यूआरटी को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद हंगामे पर काबू पाया जा सका. बता दें कि हर रविवार को मिशनरीज में संत रवि सिंह प्रार्थना का आयोजन करते हैं. आज रविवार के दिन काफी संख्या में लोग प्रार्थना करने पहुंचे थे.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिशनरीज द्वारा भोले- भाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. मामले को लेकर पूर्व में थाने में शिकायत की जा चुकी है.
फ़िलहाल पुलिस ने हिंसा को काबू में कर लिया है इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि दोनों पक्षों की बातों को सुना गया है, दोनों के आरोपों की जांच की जा रही है, जो भी पक्ष दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने धर्मान्तरण कराने वाले रवि सिंह को हिरासत में ले लिया है, जिसे पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गयी है.
सुभाष चंद्र जाट (सिटी एसपी- जमशेदपुर)