सरायकेला: शनिवार को टेट सफल सहायक अध्यापक संघ की एक जिलास्तरीय बैठक स्थानीय गौरांगडीह स्थित जिला परिषद कार्यालय के समीप आयोजित की गई. सभा का संचालन अतुल चन्द्र महतो ने किया. इस दौरान टेट सफल सहायक अध्यापकों ने वर्तमान में लागू हुए सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 पर असंतोष जाहिर करते हुए आगे आंदोलन की रणनीति तैयार किया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित संघ के प्रदेश वार्ताकार कमिटी सदस्य कुणाल दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पारित हुई नियमावली महज़ एक छलावा है और टेट पास सहायक अध्यापक सीधे समायोजन से कम पर किसी भी हाल में झुकेंगे नहीं. उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि महज़ मानदेय बढ़ोत्तरी करते हुए एक बेतरतीब नियमावली थोप दी गई है. सरकार जिस प्रकार से इस नियमावली का प्रचार कर रही है उससे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है. टेट पास सहायक अध्यापक सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन की वाजिब दावेदारी रखते हैं. चंद फर्जी और स्वार्थी तत्वों ने सरकार को गुमराह करते हुए सहायक अध्यापकों का भविष्य अधर में डाल दिया है लेकिन टेट पास सहायक अध्यापक विचलित नहीं हैं. फिलवक्त हम जमीनी स्तर से संगठन को मजबूत कर रहे हैं. जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन की ओर बढ़ेंगे. समायोजन की दावेदारी का हमारे पास पुख्ता आधार है और हम समायोजन कराकर ही दम लेंगे.
बैठक के दौरान संघ की जिला कमिटी का भी गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से बादल सरदार अध्यक्ष, भीष्मदेव सिंह मुण्डा महासचिव, कार्तिक महतो कोषाध्यक्ष, संतोषी महतो उपाध्यक्ष एवं अरूणा देवी उपसचिव चुने गए. बैठक में प्रदेश कोर कमिटी सदस्य लखनलाल महतो और सत्यप्रकाश महतो, पूर्णचंद्र महतो, मनोज कुमार महतो, सीता कुमारी, सोना किस्कू, पूर्णिमा महतो, आशा महतो, प्रदीप महतो, चामरू हेंब्रम, रईबू नाथ आदि सैकड़ों की संख्या में टेट सफल सहायक अध्यापक मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन