चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल थाने की कैद से आंततः भगवान भोलेनाथ मुक्त हुए. थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने भगवान शंभु की जमानत ली और उन्हें कैद से मुक्त कराया.
देखें खबर का असर
बता दें कि मलमूत्र के बीच रस्से से बंधे लावारिस अवस्था में पड़े भगवान भोलेनाथ पर indianewsviral.co.in के कैमरे की नजर पड़ते ही हमने अपने वेबसाइट के माध्यम से भगवान भोलेनाथ की रिहाई की फरियाद लगायी.
देखें खबर चलने से पूर्व की video
खबर प्रकाशित होते ही चांडिल थाना प्रशासन हरकत में आया और आनन- फानन में भगवान भोलेनाथ को कैद से मुक्त कराया और तत्काल शुद्धिकरण कराया.
प्रभारी ने बताया कि डैम के समीप अवैध रूप से शिवलिंग स्थापित किया जा रहा था, स्थानीय लोगों की शिकायत पर शिवलिंग और नंदी को रस्से के सहारे उठवाकर थाने में लाकर रखा गया था, उसे मंदिर में स्थापित किया जाएगा.