गम्हरिया: शुक्रवार को सरायकेला जिले के छोटा गम्हरिया स्थित जाहेर स्थान में भाषा आंदोलन को समर्थन और खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, उद्योग नीति और शिक्षा नीति को लेकर आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी रविवार को निर्मल महतो, सुनील महतो समाधि स्थल पर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले ख़ातियान धारियों के महाजुटान की रणनीति बनी.
बैठक में मौजूद सदस्यों से इस महाजुटान को सफल बनाने की अपील की गई. बैठक की अध्यक्षता सूरज महतो ने की. बैठक में मुख्य रूप से राम हांसदा, चन्द्रनाथ महतो, बुद्धेश्वर महतो, प्रभाकर महतो, बादल महतो, बान्दू महतो, प्रेम महतो, जवाहरलाल महली, रामू मुर्मू, श्रवण महतो, परितोष महतो, भगीरथ महतो, राजेश महतो, लखन महतो, दुर्गाचरण महतो, विनोद महतो, विमल कुमार महतो आदि मौजूद रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन