आदित्यपुर: सरकार गरीबों के लिए चावल भेजती है, ताकि गरीबों को निवाला मिल सके. ममर समाज में ऐसे ऐसे दानव बैठे हैं, जो गरीबों के निवाले पर गिद्ध दृष्टि जमाए बैठे रहते हैं, मौका मिलते ही सरकारी अनाज को खपाने में तनिक भी देर नहीं करते. सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर क्षेत्र में ऐसा ही एक दानव है गया साव. पहले इस video को देखिए…..
आदित्यपुर थाना से सटे दिन्दली बाजार में प्रवेश कर रहे इस ऑटो में जा रहा है सरकारी चावल, इसमें बैठा है गया साव, सरकारी अनाजों की कालाबाजारी इसकी फितरत में शामिल रहा है. पूर्व में भी गया साव सरकारी अनाज की कालाबाजारी के जुर्म में जेल जा चुका है. आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र के डीलरों का चहेता है. इसकी फुर्ती देखिये किस तरह ऑटो से चावल लेकर उतरता है, और सीधे बाजार के अंदर घुस जाता है.
जब कैमरे की जद में वह आया तो धृष्टता के साथ कहने लगा कि मंडी से चावल लेकर आया है, ऑटो चालक ने बताया कि आकाशवाणी से लेकर आ रहे हैं. उधर जिस दुकान में गया साव ने चावल रखे उसने चावल हटवा दिया, वहां से चावल हटाकर गया साव ने चावल दूसरे जगह पर रख दिया. जबतक पुलिस को इसकी जानकारी मिली, गया साव चावल छोड़ मौके से फरार हो गया. वैसे गनीमत रही, कि ऑटो चालक जाम में फंस गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
आदित्यपुर थाना पुलिस ने चावल को जप्त करते हुए ऑटो चालक के साथ थाना पहुंची. जहां पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वैसे इसकी जानकारी गम्हरिया प्रखंड की बीडीओ सह मार्केटिंग ऑफिसर मारुति मिंज को दे दी गई है. ऑटो चालक ने सख्ती से पूछे जाने पर बताया कि चावल उसने आदित्यपुर कॉलोनी रोड नम्बर चार के एक मकान से लाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
एक तरफ पीडीएस डीलर लाभुकों को आवंटन नहीं मिलने का हवाला देकर महीनों तक राशन नहीं देता है, दूसरी तरफ गया साव जैसे गिद्ध डीलरों से सांठगांठ कर सरकारी अनाज की लूट मचा रहे हैं.