JAMSHEDPUR आपने जन्नत या परीलोक देखा है ! जवाब होगा शायद नहीं. मगर चिंता छोड़िए जमशेदपुर आइए. तीन मार्च को जमशेदपुर जी नुसीरवानजी टाटा की जयंती है. टाटा समूह अपने संस्थापक दिवस की तैयारियों में जोर शोर से जुटा हुआ है.
आपको बता दें कि 3 मार्च को टाटा समूह अपने संस्थापक की जयंती पूरे धूमधाम से मनाता है और पूरे देश में फैले समूह के प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाती है. जमशेदपुर शहर जिसे टाटा साहेब ने बसाया था, और यहीं से समूह की बुनियाद रखी गई थी.
इस साल भी समूह अपने संस्थापक की जयंती मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में टाटा समूह जमशेदपुर को दुल्हन की तरह सजाने में जुटा हुआ है.
शहर के सभी चौक चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग लगाने की जोर- शोर से तैयारियां की जा रही है. एक से बढ़कर एक हाईटेक लाइटिंग से शहर जगमगा रहा है. हालांकि अभी ट्रायल चल रहा है. थर्ड मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और रतन टाटा इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद शहरवासी एक हफ्ते के लिए परी लोक में चले जाएंगे.
जुबिली पार्क से लेकर टाटा स्टील के प्रवेश द्वार और शहर के सभी प्रमुख चौक- चौराहों पर विद्युत सज्जा देखते बन रही है. इसकी तैयारी का जिम्मा जुस्को को सौंपा गया है.
जुस्को प्रवक्ता सुकन्या दास ने बताया, कि तय समय पर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. अभी ट्राइल चल रहा है. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है. शहर के बाहरी परिवेश को सजाया जा रहा है, ताकि सैलानी और शाहरवासी बाहर से ही शहर की खूबसूरती का नजारा देख सकें, और संस्थापक को अपनी श्रद्धांजलि दे सके.
देखें परीलोक की झलक