राजनगर: सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के डूमरडीहा पंचायत अंतर्गत बुरुडीह गांव में 15 एकड़ भू-भाग में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा योजना के तहत तसर उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर अर्जुन के पौधे लगाए गए हैं. जिसमें किसी शरारती तत्वों द्वारा बागवानी के अंदर आग लगा दी गई. साथ ही बांस से किये गए घेराबंदी की भी चोरी कर ली गई है. बुरुडीह गांव के वार्ड सदस्य शुशान्त पति ने इसकी सूचना मुखिया और मनरेगा बीपीओ को दी. जिसके बाद मौके पर रोजगार सेवक मनोज साहू के साथ बीपीओ मनोज तियु योजना स्थल पर पहुंचे. आगजनी स्थल पर गांव के ही लड़के विशाल पति, सुभाष महतो, मिथुन सरदार इकट्ठे हुए और सबने मिलकर आग बुझाने में मदद की और आग पर काबू पाया गया. विदित हो कि स्थानीय ग्रामीणों को लंबे समय तक आजीविका से जोड़ने के लिए ही झारखंड सरकार के निर्देश पर अर्जुन पौधरोपण मनरेगा से किया गया है. इस तरह की हरकत पर बीपीओ ने खेद व्यक्त किया है. तत्काल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी सूचित किया गया. डूमरडिहा मुखिया को सरकारी परिसंपति को क्षति पहुंचाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है.


