जमशेदपुर के पटामदा ब्लॉक स्थित गोपालपुर गांव के कम्युनिटी हॉल में रविवार को अस्तित्व और उत्कलिय ब्राह्मण समाज के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा किया गया, जिसमें 90 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया. इस दौरान लोगों ने बताया कि गोपालपुर गांव में काफी दिनों के बाद शिविर का आयोजन हुआ है, जिससे ग्रामीण लोगों में उत्सुकता और खुशी देखने को मिल रही है.
करीब 35 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें 22 फरवरी को तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा. 23 को उनका ऑपरेशन होगा और फिर अगले दिन उन्हें पटमदा के गोपालपुर गांव में वापस पहुंचा दिया जाएगा. बताते चलें कि अस्तित्व संस्था की संस्थापक सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से लगातार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है, और लोग अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. कभी पैसे के अभाव में कभी आवागमन की सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से. इस परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने संस्था द्वारा मोतियाबिंद मुक्त झारखंड का बीड़ा उठाया है और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्तित्व की मीरा तिवारी के अलावा सत्य प्रकाश राय और ब्राह्मण समाज पटामदा ब्लॉक के तरफ से संदीप मिश्रा, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, यशोदा दुलाल मिश्रा, आतिश मिश्रा, अशोक मिश्रा, स्वरूप महापत्रो, वासुदेव त्रिपाठी, अरुण आचार्य, अतिश मिश्रा, मनिंद्र मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, अनादि मिश्रा, राजीव लोचल महतो, रंजित मिश्रा, त्रिलोचन मिश्रा, जेएल मिश्रा, तुषार मिश्रा और बहुत से समाज के सम्मानित लोग मौजूद थे.