आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 30 स्थित जागृति मैदान में प्रस्तावित नगर निगम के नए भवन के विरोध में एक ओर जहां राजनीति व सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है वहीं दूसरी तरफ करीब दो दर्जन पार्षदों ने भी नगर निगम के जागृति मैदान में प्रस्तावित नए कार्यालय के विरोध में मोर्चा खोल रखा है और नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर से फैसला वापस लेने को लेकर गुहार लगायी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की आम जनता, खिलाड़ी और खेल प्रेमी अपने- अपने वार्ड पार्षदों को ज्ञापन सौंपकर जागृति मैदान सहित सभी खेल के मैदानों को बचाने हेतु ज्ञापन सौंपकर आगामी बोर्ड की बैठक में जागृति मैदान में नगर निगम के प्रस्तावित नए प्रशासनिक भवन बनाए जाने का विरोध करने का अनुरोध किया है.
वार्ड संख्या- 26 में युवा नेता राकेश कुमार, वार्ड नंबर- 32 में बैजू यादव एवं वार्ड- 26 में विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने अपने अपने पार्षद को ज्ञापन सौंपा.
पार्षदों को दिए गए मांग पत्र में आम जनता ने किसी भी खेल के मैदान के मैदान को मैदान के रूप में ही विकसित किए जाने की मांग की है.
स्थानीय नागरिकों ने संबंधित पार्षदों को साफ तौर पर बता दिया कि अब किसी भी खेल के मैदान को नगर निगम को बर्बाद करने नहीं दिया जाएगा. जनता अब जाग चुकी है और जनता के फैसले के खिलाफ अगर नगर निगम काम करती है तो आने वाले समय में जनता भी नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.