आदित्यपुर: लंबे समय बाद सरायकेला जिले के सबसे महत्वपूर्ण थाना आदित्यपुर के नए भवन का निर्माण होने जा रहा है. शनिवार को एसपी आनंद प्रकाश ने थाना भवन के लिए भूमिपूजन की और आधारशिला रखा. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के मेयर डिप्टी मेयर थाना प्रभारी सहित थाना कर्मी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
Video
एसपी आनंद प्रकाश ने बताया, कि थाना भवन काफी जर्जर हो चुकी थी, ऐसे में उनके द्वारा बार-बार पत्राचार करने के बाद विभाग की ओर से मॉडल थाना भवन बनने की स्वीकृति मिल गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा. एसपी ने आरआईटी थाने को लेकर भी पत्राचार किये जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि आरआईटी थाना भवन की काफी जर्जर हो चुका है, जल्द ही उसके लिए भी स्वीकृति मिलने की उन्होंने उम्मीद जताई. वही संवेदक श्री साईं कंस्ट्रक्शंस के नितिन सिंह ने बताया कि 2.45 करोड़ की लागत से थाना भवन बनेगा. जो एक साल में बनकर पूरा हो जाएगा. मौके पर मौजूद समाज विज्ञानी रविंद्र नाथ चौबे ने जिले के पुलिस कप्तान के प्रयासों की सराहना की.
Byte
आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)
Byte
विज्ञापन
नितिन सिंह (संवेदक)
Exploring world
विज्ञापन