सरायकेला: सरायकेला थाना के सीनी ओपी अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के महादेवपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से रोबिन मंडल के घर में आग लग गई जिसमें घर में रखे 12 हजार नगदी एवं अन्य सामान सहित छप्पर जलकर खाक हो गया. घर एवं घर के सामान जल जाने से रोबिन मंडल बेघर हो गया है. इस अगलगी से 50 हजार से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे के लगभग रोबिन मंडल के घर में आग की लपटें देखी गई. इसे देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया परंतु तब तक रोबिन मंडल का खपरैल और फूस का छप्पर एवं घर में रखे सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा गया वरना आसपास की अन्य घरों तक आग की लपटें पहुंच सकती थी. इसमें कई लोगों के घर भी थे. अगलगी से रोबिन मंडल के घर में रखे 50 किलो चावल, 6 क्विंटल धान, नकद 12 हजार रूपये, सभी कपड़े एवं शादी के लिए खरीदे गये सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये. आग लगने से रोबिन मंडल को जहां लगभग 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ वहीं विवाह कार्य को लेकर परेशानियां बढ़ गई है.


