जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जेम्को से सलगाझुंड़ी जानेवाली सड़क का बुरा हाल है. हर दिन इस सड़क से गुजरनेवाले राहगीर जान जोखिम में डालकर सफर करने को विवश हैं.
बता दें कि हर दिन इस मार्ग से होकर सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन होता है, मगर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन मामले की गंभीरता से अनभिज्ञ है.
video
स्थानीय लोगों ने बताया, कि जलापूर्ति योजना को लेकर खोदे गए सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं. आए दिन राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हर स्तर पर फरियाद लगा कर थक चुके हैं, मगर समाधान के नाम पर अब तक शून्य ही हाथ लगा है.
बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय हैं जो कई मंच से दावा कर चुके हैं कि उनके क्षेत्र में सब कुछ ठीक-ठाक है विकास की गंगा बह रही है मगर गंगा कितनी मैली है, इस मार्ग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. वही प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी यहां के लोगों की समस्याएं नजर नहीं आ रही.
स्थानीय युवक