आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बीको मोड़ के समीप टाटा- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा की ओर से मुढ़ी लेकर आ रहा एक पिकअप वैन संख्या JH05BS- 6604 अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि वैन संख्या JH05BS- 6604 पर मुढ़ी लदा हुआ था, जो कांड्रा की ओर से आ रहा था. बीको मोड़ के समीप अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से जा रहे एक बाईक सवार को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से वैन को सीधा किया गया. इस घटना में चालक को हल्की- फुल्की चोट आई है. हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन