Jamshedpur संस्थापक दिवस के मौके पर जमशेदपुर वासियों को एक बड़ा सौगात मिलने जा रहा है. जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. लौहनगरी जमशेदपुर केवल लोहा निर्माण के लिए ही नहीं, बल्कि क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी के रूप में भी जानी जाती है.
टाटा स्टील हर दिन अपने नए विजन के साथ एजेंडा तय करती है और उसे मूर्त रूप देने में जुट जाती है. टाटा स्टील की सहयोगी संस्था टाटा स्टील यूआईएसएल (पहले जुस्को) इसमें भरपूर सहयोग देती है. जमशेदपुर कई मायनों में और शहरों से भिन्न है. इसे मिनी मुंबई के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहां जिंदगी ना तो दौड़ती है, ना रेंगती है. हमेशा हंसती और मुस्कुराती है. इस साल लौहनगरी जमशेदपुर को एक और खूबसूरत सौगात मिलने जा रहा है. संभावना है कि संस्थापक दिवस यानी 3 मार्च को शहर वासियों को यह सौगात मिलेगा. आपको बता दें कि कदमा- सोनारी लिंक रोड जो शहर का बेहद ही खूबसूरत और पॉश इलाका है, यहां हर दिन हजारों लोग मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए जुटते हैं. अब यह और भी खूबसूरत अंदाज में दिखने जा रहा है. इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है.
देखें video
विज्ञापन
संभवत इस सड़क का नाम भी बदल जाएगा. स्वच्छता और शहर के गौरवशाली इतिहास को पेंटिंग के जरिए दीवारों में दर्शाया जा रहा है. इस सड़क पर ओपन जिम भी होगा और वाकिंग ट्रैक. भी मतलब मस्ती और व्यायाम के साथ रोमांस भी. जुस्को इसकी तैयारी में जोर-जोर से जुटा हुआ है. जुस्को के अधिकारियों का दावा है, कि जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि जुस्को की ओर से डेट और समय का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं, कि संस्थापक दिवस के मौके पर यह सड़क शहरवासियों के लिए तैयार हो जाएगा.
इसका उदघाटन टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा कर सकते है और इसका दौरा भी करेंगे. कदमा सोनारी लिंक रोड का नाम भी बदल जायेगा. इसको लेकर भी तैयारियां की गई है.
Byte
सुप्रिया (जुस्को प्रवक्ता)
Exploring world
विज्ञापन