सरायकेला: जिले में 15 प्लस छात्र- छात्राओं का कोविड-19 टीकाकरण कार्य के मद्देनजर 18 एवं 19 फरवरी को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा. जिसमें 15 प्लस उम्र वाले सभी छात्र- छात्राओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने दी है. उन्होंने कहा, कि शुक्रवार एवं शनिवार को यह शिविर लगाई जाएगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार की गई है. इस टीम में डॉक्टर अमित कुमार दास, एएनएम बिरजिनिया बोदरा, एएनएम अंजलिना खल्को, एएनएम रेशमा क्रेकेटा एवं मुक्ता डुंगडुंग शामिल हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन