जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 7 में टाटा स्टील और दुर्लभ धोबा के जमीन को लेकर पिछले एक साल से चल रहा विवाद गुरुवार को फिर भड़क उठा. जहां गुरुवार को एक बार फिर से जिला प्रशासन टाटा स्टील को कब्जा दिलाने पहुंची.
वही एक बार फिर से दुर्लभ धोबा परिजनों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद लगभग 15 लोगों को कदमा थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने विरोध कर रहे दुर्लभ धोबा के दस्तावेजों को अपुष्ट और अमान्य बताया. वही दुर्लभ धोबा की पुत्रवधू है इसे टाटा स्टील की गुंडागर्दी बताते हुए सारे दस्तावेज सही और मान्य बताए. उन्होंने बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, बावजूद इसके बार- बार टाटा स्टील पुलिस- प्रशासन को आगे कर उनकी जमीन कब्जा करने का काम कर रही है. महिला ने बताया कि उनके साथ बदसलूकी भी की गई है.