सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला प्रखंड को मंगलवार को झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से लागभग 3.83 करोड़ की योजनाओं का सौगात मिला है. मंत्री चम्पई सोरेन ने कुल 23 योजनाओं के लिए आधारशिला एवं शिलान्यास किया.
मंत्री ने विभाग के कुल 1 करोड़ 38 लाख 80 हजार की योजनाओं के लिए भूमिपूजन किया, जबकि 2 करोड़ 30 लाख 2 हजार 5 सौ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और विधायक निधि के लिए 13 लाख 47 हजार 2 सौ रुपए की योजना का शुभारंभ किया. इससे क्षेत्र में विकास के गति मिलेगी. मंत्री चम्पई सोरेन ने राज्य सरकार को राज्य की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित बताया. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा सरकार भाषा- संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए नई- नई योजनाएं ला रही है, जिससे राज्य के विकास के अवसर खुलेंगे. मंत्री ने “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा इससे राज्य के लोगों को काफी लाभ हुआ है.
Visual
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में सरकार बेहद ही गंभीरता से काम कर रही है. पारा शिक्षकों के मामले हों या सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में सरकार ने बेहद गंभीरता से काम किया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार सब्जबाग नहीं दिखाती बल्कि काम धरातल पर उतारने में लगी है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होने के उन्हें सरकार के विकास कार्य नजर नहीं आ रहे. मंत्री ने राजनगर में बंद पड़े खादी ग्रामोद्योग केंद्र को 10 दिनों के भीतर चालू करने की बात कही. उन्होंने बताया, कि इससे क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं उन्होंने बंद पड़े खादी ग्राम उद्योग केंद्र के लिए पूर्व की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
चंपई सोरेन (मंत्री- झारखंड सरकार)
उन्होंने जनता से झारखंड को चारागाह नहीं बनने देने की अपील की. मौके पर सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि राज बागची और परमेंद्र मिश्रा, खरसावां विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सोना राम बोदारा, आईडीटीए के निदेशक संदीप कुमार दौराईबुरु, बीडीओ मृत्युंजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.