जमशेदपुर: वैश्विक त्रासदी के कारण देश में लगे लॉक डाउन और लॉक डाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने के बाद अभी तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हुआ है. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलनेवाली दो मुख्य ट्रेनें जम्मूतवी और टाटा अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू नहीं होने से न केवल सिख समुदाय, बल्कि दूसरे समुदाय के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर सिख समुदाय लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है.
सिख समाज की ओर से रेलवे के तमाम विभागीय अधिकारियों से पत्राचार के बाद भी जब दोनों प्रमुख ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ, तब मंगलवार को सिख समाज की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक धरना- प्रदर्शन के माध्यम से रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं सिख समाज के इस विरोध प्रदर्शन को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी का भी समर्थन मिला. जहां उन्होंने इसके पीछे केंद्र सरकार की साजिश करार देते हुए अविलंब दोनों ट्रेनों को चालू करने की मांग की. उन्होंने बताया, कि दोनों ट्रेनों के बंद होने से न केवल सिख समाज बल्कि दूसरे संप्रदाय के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है, कि अगर एक हफ्ते के भीतर दोनों ट्रेनों का पुनः परिचालन शुरू नहीं किया जाता है, तो एक हफ्ते बाद ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने बताया, कि अगला आंदोलन किसान आंदोलन के तर्ज पर किया जाएगा.