आदित्यपुर: बाबा भीमराव अंबेडकर मंच द्वारा आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में वार्षिक सम्मेलन सह आम सभा एवं वन भोज का आयोजन संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता गणेश टुडू एवं संचालन नरेंद्र प्रसाद ने किया. संस्था द्वारा बैठक में वार्षिक प्रगति एवं आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. जहां सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला बार एसोसिएशन सरायकेला के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उपस्थित थे. उक्त सम्मेलन में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए. जिसमें नए कार्यकारिणी में दस सदस्यों को जोड़ा गया एवं स्वच्छता अभियान जोर- शोर से चलाने का निर्णय लिया गया एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पूरे देश में अविलंब लागू करने की मांग की गई. उक्त बैठक में 10 कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन