सरायकेला: मंत्री चम्पई सोरेन ने विकास के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार राज्य की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है.
विपक्ष विधवा विलाप करने के बजाय आत्ममंथन करे और सरकार को समर्थन करते हुए राज्य के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
चम्पई सोरेन (मंत्री)
शुक्रवार को बाबा तिलका मांझी के 272 वीं जयंती समारोह पर मंत्री चंपई सोरेन आदित्यपुर इमली चौक स्थित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्य के विकास का खाका पेश किया और कहा वर्तमान हेमंत सरकार राज्य की जनता को हर तरफ से सुरक्षित करने में जुटी है. सड़क का जाल पूरे राज्य में बिछ रहा है. किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है. वहीं राज्य के आदिम जनजातियों के साथ अन्य पिछड़ी जातियों के बच्चों के लिए एकलव्य मॉडल के तर्ज पर शिक्षा के विकास पर सरकार और कल्याण विभाग व्यापक जोर दे रही है. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में निजी स्कूल के तर्ज पर सुविधा बहाल करने की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से 15 एकड़ जमीन पर 15 करोड़ की लागत से पिछड़ी जाति के लोगों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसका डीपीआर भी बनकर तैयार हो चुका है. कुल मिलाकर पूरे राज्य में आने वाले दिनों में विकास की योजनाएं धरातल पर दिखने लगेगी. विपक्ष को विकास की योजनाएं नजर नहीं आ रही है, राज्य में पहली बार “आपके अधिकार- आपके द्वार- आपकी सरकार” के माध्यम से लाखों आवेदनों का निष्पादन हुआ, जो ऐतिहासिक रहा. इसकी खूब चर्चा हुई. लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लाभ उठाया.
चम्पई सोरेन (मंत्री)