सरायेकला: जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा व एएनएम के काम को अब रफ्तार मिलेगी. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मिला. इस दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन टीम की ओर से मौजूद परवेज आलम ने बतया, कि सीएसआर मद से जिले को 181 इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमे 101 स्कूटी सहिया दीदियों को दिया जाएगा, ताकि ग्रामीण इलाकों में समय पर मरीज तक पहुंचने के लिए वे इन इलेक्ट्रिक स्कूटी का प्रयोग कर सकें.एक इलेक्ट्रिक स्कूटी एक स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ सबसेंटर) में उपलब्ध रहेगी. उपायुक्त ने बताया, कि बताया कि आवागमन की सुविधाओं के अभाव में कई बार स्वास्थ्य सहिया समय पर मरीज तक नहीं पहुंच पाती थी. ईंधन में भी काफी खर्च हो जाता था. इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों की पहुंच मरीजों तक आसान हो जायेगी. उन्होने बताया स्कूटी मिलने के बाद आशा व एएनएम की अधिक लोगों तक पहुंच संभव हो सकेगी. इससे जहां उनका समय बचेगा, वहीं वे अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचा सकेंगी. इन सुविधाओं में प्राथमिक चिकित्सा, परामर्श, गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच व काउंसलिंग, स्वास्थ्य सेवा केंद्र पहुंचाने में मदद, ग्राम स्वास्थ्य योजना बनाने में सहायता, लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय आदि बनवाने में मदद मिलेगी. वहीं एएनएम को यह सुविधा मिलने पर ग्रामीणों खास तौर से गर्भवती व किशोरी को मिलने वाली सुविधाएं सही समय पर उन तक पहुंच पाएंगी. उपायुक्त ने जिला प्रशासन एवं जिले वासियो की ओर से टाटा स्टील फाउंडेशन को धन्यवाद दिया. डीसी ने कहा, कि जिले में सहिया दीदियो एवं एएनएम को प्राप्त कराई जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूची सिविल सर्जन सरायकेला के देख रेख में बनाया जायेगा. उन्होंने कहा सुदूर क्षेत्रो में कार्य करने वाले दीदियो एवं एएनएम को प्राथमिकता दी जायेगी, ताकि अपनी कार्य को ओर सुगमता से कर सकें.
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)