जमशेदपुर: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा अपने 25 सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र जमशेदपुर उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा गया है. साथ ही जल्द से जल्द तमाम मांगो को पूर्ण करने की मांग की गई है. इन्होंने कहा कि वर्षों से इनकी मांग लंबित है जिसपर सरकार ध्यान नही दे रही है, नए पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति को लागू किया जाए , अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित किया जाए, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को स्थायी की जानी चाहिए, साथ ही लंबित प्रोमोशन को भी जल्द पूरा किया जाए. ऐसे तमाम मांगों से संबंधित 25 सूत्री मांगो को पूर्ण किये जाने की मांग इन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया है.
विज्ञापन
विज्ञापन