Jamshedpur जमशेदपुर में लंबे समय बाद गैंगस्टर Gangster अखिलेश सिंह गिरोह ने एकबार फिर से दहशत फैलाया है. जहां गुरुवार देर रात अखिलेश गिरोह के कन्हैया सिंह और अन्य लोगों ने बागबेड़ा Bagbeda थाना से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित सिदो- कान्हू बस्ती Sido Kanhu Basti के पास एक मकान में तोड़फोड़ फायरिंग Firing कर दिया.
विज्ञापन
घटनास्थल से बरामद खोखा और जिंदा कारतूस
इधर अचानक हुए इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद बस्तीवासियों ने जब अखिलेश गैंग के लोगों को घेरने की कोशिश की तो कन्हैया सिंह और उनके गिरोह के गुर्गे वहां से स्कार्पियों Scorpio गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
घटनास्थल से बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी इसी गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे अपराधी
घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार, बागबेड़ा थाना अंतर्गत सिदो- कान्हू बस्ती के पास नाला पर सत्यनारायण प्रसाद की जमीन है. सत्यनारायण प्रसाद का बेटा शिवजी प्रसाद अखिलेश सिंह गैंग के कंहैया सिंह के साथ घूमता है. वह अपनी फुआ शीला देवी पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी पैतृक संपत्ति उनको मुफ्त में लिख दें नहीं तो बुरा अंजाम होगा. इसका विरोध जब शीला देवी ने किया तो बीती रात कंहैया सिंह ने फोन पर शीला देवी के बेटे पिंटू को धमकाया और बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. मगर उन्होंने कागज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. इसके बाद गुरुवार की देर रात नशे में धुत करीब 15 लड़कों के साथ कन्हैया सिंह आया. कन्हैया के साथ उसका भाई रामबाबू, श्याम बाबू, सोनू सिंह, अखिलेश सिंह सोनू, शिवजी प्रसाद समेत अन्य लोग थे. सभी स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर आये और घर पर पथराव कर दिया. इसके बाद इन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर जब बस्ती के लोगों ने घेराबंदी कर दी, तब गाड़ी छोड़कर सारे अपराधी भाग निकले. बता दें कि कन्हैया सिंह पिछले दिनों ही सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में अखिलेश सिंह गैंग और सुधीर दुबे गैंग के बीच हुई फायरिंग में जेल से बाहर निकला है. कन्हैया सिंह अखिलेश सिंह का साथी है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना से तत्काल पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी भाग गये थे. पुलिस ने मौका ए वारदात से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Exploring world
विज्ञापन