कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद की धमक झारखंड में भी पहुंच चुकी है. गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझगांव में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया. जहां सोशल मीडिया पर हिजाब को लेकर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अचानक विवाद भड़क गया और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया.
विज्ञापन
शोषल मीडिया पर पोस्ट के बाद आक्रोशित लोग
हालांकि पुलिस प्रशासन की तत्परता से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
दोनों पक्षों से बातचीत करती चाईबासा पुलिस
इधर जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा.
जमशेदपुर में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते विहिप कार्यकर्ता
सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने शहर के सौहार्द्र को साजिश के तहत बिगड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने जिले के उपायुक्त से संवेदनशील मामलों में सहयोग की अपील की, ताकि शहर के अमन और चैन को बचाया जा सके.

विज्ञापन