सरायकेला: मंगलवार को ईचागढ़ में स्थानीय किसानों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान अन्नदाताओं के दर्द का गुबार फूट पड़ा. बैठक में मौजूद किसानों ने कहा कि एक ओर जहाँ मौसम की मार से पहले ही भारी मात्रा में धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. अधिकांश वैसे किसान जिनका जीवनयापन का एकमात्र उपाय धान की खेती है, उनकी कमर पहले ही टूट चुकी है. ऊपर से धान खरीद की दिशा में राज्य सरकार के लचर रवैये से रही-सही आस भी टूटती नज़र आ रही है. उन्होंने आगे बताया कि जितने भी स्थानीय लैम्प्स में धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं, वे सब इस वर्ष महज तीन-चार दिन ही खुले हैं. इसके बाद विगत तकरीबन एक महीने से सभी धान खरीद केंद्र बंद पड़े हैं. संबंधित पदाधिकारियों से बात करने पर कहा जाता है कि लैम्प्स गोदाम फुल हो चुका है इसलिए धान खरीद बंद है. ऐसे में किसान बेबस और किंकर्तव्यविमूढ़ हैं और अपने धान स्थानीय व्यापारियों को औने-पौने दामों पर बेचने को विवश हैं. इस तरह से किसानों को अपनी उपज का लागत मूल्य भी वापस नहीं मिल पा रहा है. यह साल का शुरूआती दौर है जबकि किसान पूरे वर्ष भर आजीविका कैसे चलाएंगे इस बात की चिंता उनके माथे पर साफ नज़र आ रही है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर अगर धान खरीद केंद्र नहीं खोले गए तो निश्चित तौर पर वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे. बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य भूषण मूर्मू,पातकुम पंचायत के उपमुखिया अमरनाथ यादव, असित प्रमाणिक, छुटू मंडल सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
Thursday, November 28
Trending
- chaibasa-awareness-programme चाईबासा: जगन्नाथपुर में बच्चों और महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में महिलाओं द्वारा निकली गई जागरूकता रैली
- saraikela-awareness-programme सरायकेला: महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- adityapur-jankalyan-morcha-ultimatum आदित्यपुर: जनकल्याण मोर्चा का आदित्यापुर नगर निगम और रेलवे को अल्टीमेटम; दस दिनों के भीतर शुरू हो जलापूर्ति या किया जाएगा पीआईएल
- khuntpani-purunia-football खूंटपानी: पुरूनिया में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- kharsawan-aap-leader-birsa-soy-resign खरसावां: आप को झटका; समर्थकों संग बिरसा सोय ने दिया सामूहिक इस्तीफा; बताई ये वजह
- saraikela-indian-red-cross-socity-ex-secretary-pass-away सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व जिला सचिव डीडी चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- gaya-big-incident गया: कचरे के ढेर में विस्फोट होने से दो भाई घायल; छानबीन में जुटी पुलिस
- adityapur-nagar-nigam-inspection आदित्यपुर: नगर निगम की टीम ने जलापूर्ति में आ रहे व्यवधान को लेकर किया निरीक्षण; सामने आई समस्या; कल निकल सकता है रास्ता