राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर मैदान में नेहरू युवा केंद्र संगठन सरायकेला- खरसावां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बालक एवं बालिकाओं के लिए फुटबॉल एवं दौड़ प्रतियोगिता रखा गया था. जिसमें बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता सांजड़ एवं उपविजेता छेड़ियापहाड़ी की टीम रहे. बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता एजेकेएस दावना एवं उपविजेता स्वामी विवेकानंद महिला क्लब शत्रुसाल रहा. बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माही मुर्मू, द्वितीय स्थान पर सुकलाल मुर्मू रहे. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मिरु मुर्मू एवं द्वितीय स्थान पर अनीता संडे रही. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में गोप बंधू उच्च विधालय हामंदा के पूर्व प्रधानाध्यापक नुनुराम महतो उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के हाथों ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर नुनुराम महतो ने कहा, कि खेलकूद से मन एवं स्वास्थ्य ठीक रहता है. उन्होंने फुटबॉल खेलने वाले प्रतिभागियों से आह्वान करते हुए कहा, कि खेल में अच्छे खेल का प्रदर्शन करें. फुटबॉल खेल मे भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. चाहे वह पेशेवर खिलाड़ी के रुप में क्यों न हो. इस अवसर पर राजनगर प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रहलाद महतो, सरायकेला प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक रिंकी कोड़ा, पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक कृष्णा चंद्र महतो, रामचंद्र महतो, सरस्वती एवं स्पोर्टिंग क्लब विक्रमपुर के अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो, सचिव कृष्ण चंद्र महतो, मिथुन पूर्ति, प्रमोद मंडल, बीर सिंह पूर्ति, विजय पूर्ति, अर्जुन पूर्ति, सुरेश सोय मंगल सोय आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन