नई दिल्ली: पुष्पा फिल्म से सिनेमा इंडस्ट्री में ऐसा तूफान, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, ये तूफान अच्छा वाला, तूफान है. मतलब आलम ये है कि महीनों बीत जाने के बाद भी लोगों के सिर से ‘पुष्पा’ फिल्म का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ऐसे बन चुके हैं कि अब मार्केट में फिल्म के गानों का भोजपुरी वर्जन भी आ गया. चौकिये मत, अब पूरी खबर समझ लेते हैं. ‘श्रीवल्ली’ गाने का भोजपुरी वर्जन
देखें video
विज्ञापन
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ की पॉपुलैरिटी दिन पर बढ़ती जा रही है. फिल्म के गानों पर लगातार इंस्टा रील बनाये जा रहे हैं. देसी से विदेशी तक ‘पुष्पा’ के गानों पर झूमते दिख रहे हैं. फिल्म के गानों की इस लोकप्रियता को देखते हुए अब ‘श्रीवल्ली’ गाने का भोजपुरी वर्जन बनाया गया है. कमाल की बात ये है कि इस गाने को ओरिजनल से भी अच्छा बताया जा रहा है. ‘श्रीवल्ली’ गाने का भोजपुरी बनाने का सारा श्रेय राहुल रॉय, कुमार मनीष सिंह कुंवर अभिनव आदित्य जैसे सिंगर्स को जाता है. म्यूजिक वीडियो में लिरिक्स के साथ कुछ बदलाव भी किये गये हैं. ‘श्रीवल्ली’ गाने के मेन सिंगर सिड श्रीराम हैं. सिड श्रीराम ने इस गाने को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषा में भी तैयार किया है. ये पहला मौका नहीं है, जब भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने का भोजपुरी वर्जन निकाला गया है. इससे पहले फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग पर बने भोजपुरी गाने ने भी इंटरनेट पर काफी धूम मचाई थी. भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड ने ‘पुष्पा, पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग पर गाना रिलीज कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया था. इस गाने में गोलू गोल्ड के साथ नेहा राज भी थीं और लोगों को दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आई थी.
Exploring world
विज्ञापन