सरायकेला: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर पूरा जिला शोकाकुल रहा. द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां द्वारा इसे लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में शोक सभा का आयोजन किया गया. द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए स्वर्गीय लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय लता मंगेशकर का निधन देश के स्वर जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
Video
इस अवसर पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, सह कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, सचिव रास बिहारी मंडल, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय मिश्रा, सचिव अजय महतो, आईटी सेल सह सोशल मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान, सचिव सुमन मोदक, सदस्यता प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सदस्यता सह प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, रविकांत गोप, आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार झा, विद्युत महतो उपस्थित रहे.