सरायकेला- खरसावां जिला के भोलाडीह ग्राम में रविवार को 209 कोबरा बटालियन ने सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों के बीच साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया तथा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से मेडिकल कैम्प लगाया. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.


मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री छुटनी महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोबरा बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे. अनुपस्थित सम्माननीय अतिथियों में सैल्यूट तिंरगा के प्रदेश अध्यक्ष के रवि शंकर तिवारी सहित सामाजिक और मीडिया जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल थे.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा कि प्रशासन यदि साथ दे तो दो साल में डायन कह कर प्रताड़ित करने वाले लोग समाज से पूरी तरह साफ हो जाएंगे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए घाटशिला वेब सीरीज के निर्माता संतोष कुमार सरस ने घोषणा की कि झारखंड में आदिवासी समुदाय को लेकर वे एक फिल्म बना रहे हैं. जिसमें 40 प्रतिशत आदिवासी युवक युवतियों को फिल्म में रखा जाएगा.
कोबरा बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पद्मश्री छुटनी महतो एक संघर्ष करके आगे आयी है. इसलिए इस गांव के लोगों के लिए आज साड़ी, कंबल, रेडियो एवं पिकनिक का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था और सुबह से ही स्थानीय लोग काफी सक्रिय नजर आ रहे थे .
Video
