जमशेदपुर: स्ट्रीट एनिमल के पुनर्वास और उनके अधिकारों की रक्षा करनेवाली संस्था रेड पावस रिसोर्स (JAMSHEDPUR RED PAWS RESCUE) का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. सौपे गए मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया, कि पिछले दिनों कदमा थाना क्षेत्र के एक दंपत्ति द्वारा एक स्ट्रीट डॉगी की बेरहमी से पिटाई कर उसे अधमरा करने के मामले में जिले के उपायुक्त से दोषी दंपत्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. संस्था के सदस्यों ने बताया, कि इंसानी जान की तरह स्ट्रीट डॉग के जान की भी कीमत होती है. कानून में उन्हें भी जीने का अधिकार प्राप्त है. गौरतलब है कि मामले पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन को दोषियों को दंडित करने का निर्देश दिया है. हालांकि कदमा थाने में आरोपी दंपति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. वैसे दंपति द्वारा स्ट्रीट डॉगी के पिटाई का वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ काउंटर केस भी दर्ज कराया गया है. संस्थान ने इसपर भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराया है.


