कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का बुरा हाल है. हल्की बारिश से स्थिति और भी बदतर हो जाती है. आलम ये है कि राहगीरों का चलना भी दूभर हो जाता है.
देखें video
वैसे साइक्लोनिक बारिश से अगर यह हाल है, तो बरसात के दिनों में इस सड़क की दुर्दशा कैसी होगी इसका अंदाजा आप इसी से लगा लीजिए कि सड़क पर जलजमाव के बाद राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करते देखा गया.
कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क कांड्रा के लोगों के जीवन रेखा मानी जाती है. इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्रियों का आना- जाना होता है. बरसात के कारण सड़क पर ही पानी जमा रहता है. सड़क की बदतर स्थिति के कारण राहगीर गिरते- पड़ते स्टेशन की ओर आना- जाना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया, कि पिछले 20 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. जबकि झारखंड बने 22 साल बीत चुके हैं. इन 23 सालों में छः मुख्यमंत्रियों ने राज्य की सत्ता को सुशोभित किया है.