सरायकेला: सरायकेला जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने बताया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर बकायदा निर्वाचन शाखा द्वारा 31 जनवरी को मतदाता सूची का भी प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूची में प्रकाशित नाम आदि में सुधार के लिए दस फरवरी तक दावा- आपत्ति आवेदन मांगा गया है. सभी प्रखंड मुख्यालयों में इस बाबत निर्धारित समय तक आवेदन जमा किया जा सकता है. मतदाता सूची प्रकाशन के बाद इसे सभी पंचायत भवन में चिपका दिया गया है. बताया गया कि मतदाता सूची का ब्यौरा पंचायत भवन में जाकर लिया जा सकता है. निर्धारित अवधि के दौरान सादे कागज पर मतदाता क्रमांक, क्षेत्र, सही नाम और पूरा पत्ता लिखकर आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा किया जा सकता है. ज्ञात हो कि कोविड के कारण पंचायत चुनाव में देरी की वजह से तैयारियों पर भी विराम लग गया था, परंतु कोविड का असर कम होने के बाद सरकार के दिशा- निर्देश पर प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में चुनाव से पूर्व की प्रक्रिया मतदाता सूची प्रकाशन को पूरा किया जा चुका है. दावा- आपत्ति के बाद 14 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद अंतिम रुप से तैयार मतदाता सूची का सॉफ्ट कॉपी चुनाव आयोग को 17 फरवरी तक उपलब्ध कराना है.


