दुमका: झारखंड के दुमका पुलिस ने गोपीकांदर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम रवि लाल हांसदा और सिमोन हांसदा बताया जा रहा है.
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटे गए चांदी के जेवरात और एक देसी कट्टा बरामद किए हैं. इसकी जानकारी देते हुए गोपीकांदर थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि कांड संख्या 03/ 2022 का संदिग्ध अभियुक्त जीतपुर गांव में छिपा हुआ है, जिसकी सत्यता की जांच को लेकर एक टीम गठित करते हुए छापेमारी के लिए भेजा गया. जहां आरोपी रवि लाल हांसदा पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे खदेड़कर सशस्त्र बलों द्वारा दबोचा गया. उसके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया, साथ ही उसने गोपीकंदर थाना कांड संख्या 03/ 2022 में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूटे गए चांदी के जेवरात अमड़ापाड़ा थाना अंतर्गत बड़ा तालडीह बांकुड़ में आनंद मड़ैया के घर छिपाकर रखने की बात कही. जिसके बाद गोपीकंदर थाना पुलिस ने अमड़ापाड़ा थाना पुलिस के सहयोग से आनंद मड़ैया के घर दबिश दी. जहां से ईंट के नीचे दबाकर रखे गए चांदी के जेवरात बरामद किए गए. इसी क्रम में इस कांड के अन्य अभियुक्त अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के चिरुडीह निवासी सिमोन हांसदा को भी गिरफ्तार किया गया. बताया गया, कि पुलिस की दबिश देख सिमोन भागने लगा जिसे सुरक्षाबलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया.