सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत सचिवालय सभागार में गुरुवार को अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में सहिया साथी बीटीटी एसटीटी अभिसरण संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए अपनी मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सहिया की प्रोत्साहन राशि दोगुना करने और मानदेय लागू करने तथा सहिया साथी का 3 साल से मानदेय नहीं बढ़ाना और सहिया के तौर पर 2000 मासिक इंसेंटिव सहिया साथी, बीटीटी का वेतनमान दोगुना करना और बीटीटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यालय एवं कंप्यूटर उपलब्ध कराना आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मंडल ने बताया कि साहिया एवं सहिया साथी दिन भर कड़ी मेहनत के साथ स्वास्थ्य सेवा में सक्रिय रुप से कार्य कर रहे हैं. उन्हें जो प्रोत्साहन राशि दी जाती है, वह काफी कम है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियां होती है. उन्होंने कहा, कि कोरोना का काल में संहियाओं ने जान की परवाह किए बिना घर- घर जाकर काम किया, जिसका काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिला. स्वास्थ्य सेवा के लिए सहिया रात- दिन सक्रिय रूप से कार्य करती है, परंतु जो पारिश्रमिक मिलता है, वह उनके कार्य के अनुपात में काफी कम है. उन्होंने कहा, कि सहियाओं का मानदेय राशि दोगुनी की जानी चाहिए. मंडल ने कहा विगत 3 वर्षों से सहिया साथियों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि संघ की मांग है, कि मानदेय बढ़ाकर दोगुना किया जाए. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के चिकित्सकों की बहाली की जाए. पुरुष नसबंदी के लिए एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम को जिम्मेवारी सौंपी जाए. संघ की मांग है कि नया कार्यक्रम प्रारंभ करने के पहले सहिया का प्रोत्साहन राशि लागू किया जाए. संघ के अध्यक्ष ने बताया, कि विभिन्न मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन आयोजित करने के लिए सरायकेला के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय बैठक आहूत की जाएगी जिसमें मांगों के समर्थन में रणनीति तय कर सभी जिला मुख्यालयों में धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से संघ के सचिव महावीर महतो, कोषाध्यक्ष आरती महतो, गंगाधर महतो, कपूरा मार्गी, खुजली गागराई तथा काफी संख्या में सहिया एवं सहिया साथी उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video