सरायकेला: इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्री विजनेस प्रोफेसनल्स द्वारा संचालित एग्रो क्लिनिक के माध्यम से सरायकेला के लाखोडीह गांव में गुरुवार को किसानो को मिट्टी जांच के लिए जागरुक किया गया. एग्रो क्लिनिक के प्रखंड समन्वयक शालु कुमारी ने किसानो को मिट्टी जांच के महत्व व उसके लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कृषकों को मिट्टी जांच के महत्व व उसके फायदे की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि मिट्टी जांच में खेत के तत्वो की उपलब्धता की जानकारी मिलती है. जांच के बाद खेत में किस तत्व की कमी होगी उसे हम खेत में डालकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ा सकते है. कृषकों को बताया गया, कि बिना मिट्टी की जांच कराए किसानों द्वारा बगैर किसी जानकारी के खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग किया जा रहा है. इस दौरान किसानो को मिट्टी का नमूना लेने के तरीके की जानकारी दी गयी. बताया कि गैर जरूरी रासायनिक खाद के ज्यादा प्रयोग से खेत बंजर होते जा रहे हैं. इस कारण किसानों को खेतों से फसल का पूरा उत्पादन नहीं मिल पा रहा है. सभी किसानों को बताया गया, कि किसान अपने खेतों में कम से कम और जरूरत के हिसाब से रासायनिक खाद का प्रयोग करें, साथ ही खेतों की मिट्टी की जांच जरूर कराएं. किसानों को खेतों से मिट्टी का नमूना लेने के तरीके भी बताए गए. मौके पर किसान मित्र मित्रो महतो व सहायक समन्वयक अजय नायक समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन