जमशेदपुर: केंद्रीय शिक्षा नीति 2021 को वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने केंद्रीय शिक्षा नीति के विरोध में प्रतिवाद दिवस मनाया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं केंद्र सरकार का पुरजोर विरोध करते हुए इस नीति को अविलंब वापस लेने की मांग की. विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि केंद्र सरकार साजिश के तहत देश के सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है. साथ ही शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल रही है. इस नीति से छात्रों का भविष्य चौपट हो जाएगा. निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी और बढ़ेगी. एआईडीएसओ ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.
विज्ञापन
विज्ञापन