सरायकेला जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत टेंटोपोसी पंचायत के गोहिरा गांव में बीते देर शाम एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिवार के सदस्यों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम पुष्पा महतो बताया जा रहा है, जबकि हत्यारोपी पति का नाम सुधीर महतो है. इसकी जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि आए दिन सुधीर महतो पैसों के लिए पुष्पा के साथ मारपीट किया करता था. शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अक्सर घर में विवाद करता था. वहीं मृतका के भाइयों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोई काम धंधा नहीं करता था, और आए दिन शराब के लिए घर में मारपीट करता था. मृतका के दो बच्चे हैं. इसमें 13 साल की एक बेटी और 10 साल का बेटा है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
विज्ञापन
विज्ञापन