राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के डूमरडीहा पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर गांव के प्रफुल्ल बारीक को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला. ज्ञात हो कि प्रफुल्ल बारीक का बीते वर्ष आये यास तूफान से मकान ढह गया था. तब बीडीओ एवं पीएम आवास के कोऑर्डिनेटर सावन सोय ने आवास का निरीक्षण कर आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया था. साथ ही राहत सामग्री प्रदान की थी. वहीं यास तूफान से आवास टूटने पर सबसे पहले नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व नेशनल यूथ वोलेंटयर रामचंद्र महतो प्रफुल्ल बारीक से मिले थे और आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए बीडीओ एवं जिले के उपायुक्त को पत्राचार किया. प्रफुल्ल बारीक अत्यंत गरीब हैं. जिस कारण अपने टूटे आवास की मरम्मती भी नहीं पा रहे थे. आवास पाकर प्रफुल्ल काफी खुश नजर आए. बुधवार को उनका पीएम आवास निर्माण की आधारशिला रखी गई. जिसमें एनवाईके के पूर्व नेशनल यूथ वोलेंटयर रामचंद्र महतो, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य रोहित महतो एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन