गम्हरिया: वैश्विक महामारी के बीच झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जहां गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी 18 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी कोरोनारोधी टीका के पहले डोज से आच्छादित हो हो चुके हैं. यह जानकारी बुधवार को गम्हरिया सीएचसी प्रभारी डॉ प्रमिला कुमारी ने दी. सीएचसी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी ने वैक्सीनेशन अभियान में प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा सरकार द्वारा जारी सभी दिशा- निर्देशों का स्वास्थ्य कर्मी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं. यही कारण है कि वैक्सीनेशन अभियान में प्रखंड का परिणाम बेहतर रहा है. समीक्षा बैठक में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने की अपील की.


डॉ. प्रमिला कुमारी (सीएचसी प्रभारी- गम्हरिया)
