सरायकेला: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया और कार्य का बहिष्कार किया. सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया शनिवार को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत शिकरवार के साथ हज़ारीबाग में मारपीट हुई थी, जिसमें वे घायल हो गए थे. इस घटना के बाद रविवार को काउंसिल ने यह निर्णय लिया था कि झारखंड के सभी अधिवक्ता 1 फरवरी को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे एवं आगे भी काला रिबन पहनकर अपना विरोध जताएंगे. इस दौरान सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट को लागू करने में हो रहे विलंब के विरोध में प्रदर्शन किया गया. मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव प्रशासनिक भीम सिंह कुदादा, कोषाध्यक्ष नायकी हेम्ब्रम, काशी नाथ महतो, दशरथ महतो, दिलीप कुमार अग्रवाल, क्षेत्रमोहन महतो, जवाहरलाल महतो, संजीव पति, राजेन्द्र महतो, सरोज महाराणा, संजय महतो, सूरज पूर्त्ति व लखिन्दर समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.


