दुमका: इस वक्त झारखंड की उपराजधानी दुमका से बड़ी खबर आ रही है. जहां ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के क्लर्क दीप कुमार श्रीवास्तव का शव डंगाल पाड़ा में सड़क के किनारे पाया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही दुमका नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
visual
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया, कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी, कि विशेष प्रमंडल में काम करने वाले कर्मी का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. जिसके बाद यहां पहुंचने पर पाया कि क्लर्क मृत अवस्था में सड़क के किनारे पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया, कि मृतक कर्मी रांची रातू रोड के रहने वाले हैं. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है. वैसे यह हत्या है, आत्महत्या या कुछ और ये बड़ा सवाल है, क्योंकि विशेष प्रमंडल में करोड़ों के गबन और हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी जांच शुरू हो चुकी है. ऐसे में अचानक से संदेहास्पद स्थति में एक क्लर्क का शव सड़क के किनारे मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है. फिलहाल पुलिसिया तफ्तीश जारी है.
बाईट- देवव्रत पोद्दार (थाना प्रभारी)