राजनगर: स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार की ओर से सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत सभी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आगामी 13 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सभी गांवों में ग्रामसभा के माध्यम से वैसे लोग जो कुष्ठ से पीड़ित हैं, या उनमें लक्षण है, उन्हें चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा. जिनका निःशुल्क चिकित्सीय जांच, उपचार एवं दवाइयां दी जायेगी. वहीं डॉ.जगन्नाथ हेम्ब्रम ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा, कि यदि इस रोग से संबंधित कोई लक्षण दिखे तो निःसंकोच इसकी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दें, ताकि उक्त रोगीयों का ससमय उचित उपचार हो सके, जिससे उक्त रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके. उन्होंने कहा कुष्ठ रोग का ईलाज है. बसर्ते लोग इसे ना छुपाएं, अन्यथा भविष्य में उक्त रोगियों में विकलांगता हो सकती है. इसलिए इस रोग से घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नही है. बस सही समय पर उपचार करवाएं, और इसके प्रति जागरूकता फैलाएं. वहीं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर कुष्ठ उन्मूलन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में भी रविवार को कुष्ठ उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया. इस अभियान में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, लेप्रोसी इंचार्ज एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार गिरी, एनएम शुभाषिनी करवा, डॉ. उषा कुमारी, बीपीएम पंकज कुमार सभी एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- gamharia-kanu-jagran-manch-picnic गम्हरिया: कानू जागरण मंच जमशेदपुर का पारिवारिक वनभोज सम्पन्न; समाज के विकास के लिए एकजुट होना जरूरी- गणेश कानू
- jankalyan-morcha-meeting आदित्यपुर: जन कल्याण मोर्चा की हुई बैठक; लंबित पड़े जनता के हित के कार्यों को जल्द पूरा करने की बनी रणनीति; कमेटी का हुआ आंशिक विस्तार
- kharsawan-ex-mla-paid-tribute खरसावां: पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा पंचतत्व में हुए विलीन; कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई