सरायकेला जिले के आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रशिक्षक लव सिंह विभाग में 28 साल की सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए. सोमवार को शहरी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने विदाई दी. विदाई समारोह के दौरान लव सिंह सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बिताए पल को याद करते हुए भावुक नजर आए.
उन्होंने कोरोना काल की त्रासदी को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और इस दौर में सहकर्मियों से मिले सहयोग की उन्होंने सराहना की. कर्मियों ने केक काटकर उन्हें उनके बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की कामना की. इस दौरान अस्पताल की प्रभारी डॉ. मीरा मुर्मू ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा उनकी कमी अस्पताल और विभाग को सदैव खलेगी. उन्होंने बताया कि श्री सिंह द्वारा दिए गए ज्ञान के आधार पर कर्मी मरीजों को बेहतर सेवा मुहैया कराते रहेंगे. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा भी मौजूद रहीं. उन्होंने लव सिंह के कार्यकाल की जमकर सराहना करते हुए बताया आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र को उनकी कमी सदैव खलेगी. श्री सिंह ने कोरोना महामारी के दौर में जिस तरह से यहां अपनी सेवा दी है क्षेत्र के लोग हमेशा उसे याद करते रहेंगे. इस दौरान आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी मौजूद रहे.